राजनीति

हरियाणा में कांग्रेस का CM चेहरा कौन? भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दो टूक में दिया जवाब

हरियाणा में कांग्रेस का CM चेहरा कौन

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. उन्होंने आप के साथ गठबंधन ना होने को लेकर जवाब दिया है.

Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा? यह सवाल कायम है. वहीं, अब पूर्व सिंह भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि कांग्रेस में यह नियम है कि एमएलए चुने जाने के बाद पार्टी हाईकमान सीएम के चेहरे पर फैसला करता है. हुड्डा ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस को इस बार चुनाव में 36 बिरादरी जीत दिलाएगी.

आज तक से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि उनकी पार्टी के लिए इस चुनाव के मुख्य मुद्दे क्या हैं? आज (11 सितंबर) नामांकन दाखिल करने के दौरान उन्होंने कहा, ”बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा है. राज्य में विकास पूरी तरह से ठप है.”

इस बार के चुनाव को किस तरह से देखते हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ”36 बिरादरियों ने मन बना लिया है कि कांग्रेस को जिताना है. हमारे 10 साल के कार्यकाल और इनके (बीजेपी) के 10 साल के कार्यकाल की तुलना कर लीजिए.”

हम खुद मजबूत हैं- भूपेंद्र हुड्डा
वहीं, आम आदमी पार्टी के  साथ गठबंधन ना हो पाने को लेकर भी हुड्डा ने जवाब दिया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ”यह प्रजातंत्र है जिसकी जो मर्जी है वह करे. हम खुद मजबूत हैं.” बता दें कि कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर दी है जबकि आप अब तक 4 सूची जारी कर चुकी है. कल यानी 12 सितंबर को यहा नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है जिस वजह से आप ने तीन दिन के भीतर ही चार लिस्ट जारी कर दी है.

नहीं बन पाई आप और कांग्रेस में बात
आप और कांग्रेस के बीच कुछ समय से गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन उनके बीच बात नहीं बन पाई. आखिरकार आप ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. हरियाणा आप ने कहा था कि वह सोमवार शाम तक गठबंधन के फैसले का इंतजार करेगी क्योंकि अब उनके पास समय कम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!